अभियान
कथा साहित्य | लघुकथा डॉ. शशि गोयल1 Dec 2020 (अंक: 170, प्रथम, 2020 में प्रकाशित)
‘पॉलिथिन हटाओ, शहर को स्वच्छ बनाओ’ शहर की प्रमुख समाजसेवी संस्था बैनर लेकर मार्च पास्ट कर रही थी। एक बड़े चौराहे पर ट्रैफ़िक रोक दिया गया अध्यक्ष ने भाषण दिया, "पॉलिथिन का प्रयोग कर हम आत्महत्या की ओर बढ़ रहे हैं; बच्चों के जीवन में हानिकारक रसायन घोल रहे हैं। अपने शहर को साफ़ स्वच्छ बनाना है। स्मार्ट सिटी की पंक्ति में आना है।"
गाय जो हमारे जीवन की रक्षक है पॉलिथिन से भरे कचरे को खाकर मर रही है। नाले उफन रहे है . . . आदि आदि . . . एक के बाद एक नेता पॉलिथिन के उपयोग के विरोध में शपथ लेने लगे। ‘नहीं करेंगे नहीं करेंगे! पॉलिथिन का उपयोग नहीं करेंगे’ सभा समाप्त हुई एक तरफ़ पानी शर्बत, चाय, नाश्ता सज गया। पंक्तिबद्ध ले लेकर खाने लगे फिर उस पर टूट पड़े। कुछ देर में चौराहा ख़ाली था पूरे चौराहे पर प्लास्टिक के गिलास प्लेटे बड़ी बड़ी पॉलिथिन की थैलियाँ, प्लास्टिक की बोतलें बिखरी पड़ी थीं।
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
कहानी
लघुकथा
सामाजिक आलेख
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं