अन्तरजाल पर
साहित्य-प्रेमियों की विश्राम-स्थली

रोशनी के साए में

रोशनी के साए में तीरगी अधूरी थी
होश भी अधूरा था बेख़ुदी अधूरी थी

 

ज़ुल्फ़ भी न खुल पाई हुस्न भी न खिल पाया
रात भी न पूरी थी चाँदनी अधूरी थी

 

रो नहीं सके खुल के इंतज़ार में उसके
आँख में नमी तो थी पर नमी अधूरी थी

 

जुस्तजू सुकूँ की थी मिल सकीं न राहें जब
लौट कर कहाँ जाते रहबरी अधूरी थी

 

आज ये कहेंगे हम सत्य की कसौटी पर
तुम अगर नहीं मिलते ज़िन्दगी अधूरी थी

अन्य संबंधित लेख/रचनाएं

 कहने लगे बच्चे कि
|

हम सोचते ही रह गये और दिन गुज़र गए। जो भी…

 तू न अमृत का पियाला दे हमें
|

तू न अमृत का पियाला दे हमें सिर्फ़ रोटी का…

 मिलने जुलने का इक बहाना हो
|

 मिलने जुलने का इक बहाना हो बरफ़ पिघले…

टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

उपलब्ध नहीं

उपलब्ध नहीं