कभी अंगार मुट्ठी में दबाकर देखिए साहब
शायरी | ग़ज़ल बृज राज किशोर 'राहगीर'15 Jun 2023 (अंक: 231, द्वितीय, 2023 में प्रकाशित)
1222 1222 1222 1222
कभी अंगार मुट्ठी में दबाकर देखिए साहब।
उदासी के पलों में मुस्कुराकर देखिए साहब।
लगेगा एक नश्तर ने कलेजा चीर डाला हो,
उमड़ते अश्क़ आँखों में छुपाकर देखिए साहब।
मुहब्बत की कहानी में अगरचे पाइएगा कम,
वफ़ा की है तलब तो आज़माकर देखिए साहब।
सुबह से शाम तक आँखें रहें उसके दरीचे पर,
किसी दिन दीद की ये धुन लगाकर देखिए साहब।
नवाज़िश नाज़नीनों की कभी यूँ ही नहीं मिलती,
कि उनके नाज़-नख़रे भी उठाकर देखिए साहब।
न जाने किस मुसाफ़िर का सफ़र आसान हो जाए,
दिया हर रोज़ चौखट पर जलाकर देखिए साहब।
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
गीत-नवगीत
सजल
ग़ज़ल
लघुकथा
हास्य-व्यंग्य कविता
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं