उल्फ़त में बग़ावत की अदा आ के रहेगी
शायरी | ग़ज़ल बृज राज किशोर 'राहगीर'1 Sep 2019
उल्फ़त में बग़ावत की अदा आ के रहेगी।
रस्में ये ज़माने की बदलवा के रहेगी।
चाहा तो बहुत हमने इसे बाँध के रख लें,
नदिया है समन्दर की तरफ़ जा के रहेगी।
ये जान लो क़ुदरत के निज़ामों की बदौलत,
तितली तो किसी फूल पे मँडरा के रहेगी।
चुप्पी ने तो होंठों में कई राज़ समेटे,
आँखों की नमी सच की सदा ला के रहेगी।
सच मानिए ये आज भी दुश्मन है दिलों की,
दुनिया है मुहब्बत पे सितम ढा के रहेगी।
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
गीत-नवगीत
सजल
ग़ज़ल
लघुकथा
हास्य-व्यंग्य कविता
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं