बादलों के बीच
काव्य साहित्य | गीत-नवगीत बृज राज किशोर 'राहगीर'25 Jun 2017
बादलों के बीच
बनते और मिटते हैं
नज़ारे।
कोई अगोचर
चित्र रचती है अनोखे
और आँखें देखती हैं
खोलकर
मन के झरोखे
भाव के अनुरूप
ढलते जा रहे हैं
रूप सारे।
एक बादल ही कहें क्या
सभी कुछ
तुमने रचा है
तुम्हीं हो व्यापक चराचर
क्या भला
तुमसे बचा है
किस तरह तारीफ़ में
तेरी कहें कुछ
सृजनहारे।
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
अंतिम गीत लिखे जाता हूँ
गीत-नवगीत | स्व. राकेश खण्डेलवालविदित नहीं लेखनी उँगलियों का कल साथ निभाये…
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
गीत-नवगीत
सजल
ग़ज़ल
लघुकथा
हास्य-व्यंग्य कविता
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं