अन्तरजाल पर
साहित्य-प्रेमियों की विश्राम-स्थली

काव्य साहित्य

कविता गीत-नवगीत गीतिका दोहे कविता - मुक्तक कविता - क्षणिका कवित-माहिया लोक गीत कविता - हाइकु कविता-तांका कविता-चोका कविता-सेदोका महाकाव्य चम्पू-काव्य खण्डकाव्य

शायरी

ग़ज़ल नज़्म रुबाई क़ता सजल

कथा-साहित्य

कहानी लघुकथा सांस्कृतिक कथा लोक कथा उपन्यास

हास्य/व्यंग्य

हास्य व्यंग्य आलेख-कहानी हास्य व्यंग्य कविता

अनूदित साहित्य

अनूदित कविता अनूदित कहानी अनूदित लघुकथा अनूदित लोक कथा अनूदित आलेख

आलेख

साहित्यिक सांस्कृतिक आलेख सामाजिक चिन्तन शोध निबन्ध ललित निबन्ध हाइबुन काम की बात ऐतिहासिक सिनेमा और साहित्य सिनेमा चर्चा ललित कला स्वास्थ्य

सम्पादकीय

सम्पादकीय सूची

संस्मरण

आप-बीती स्मृति लेख व्यक्ति चित्र आत्मकथा यात्रा वृत्तांत डायरी रेखाचित्र बच्चों के मुख से बड़ों के मुख से यात्रा संस्मरण रिपोर्ताज

बाल साहित्य

बाल साहित्य कविता बाल साहित्य कहानी बाल साहित्य लघुकथा बाल साहित्य नाटक बाल साहित्य आलेख किशोर साहित्य कविता किशोर साहित्य कहानी किशोर साहित्य लघुकथा किशोर हास्य व्यंग्य आलेख-कहानी किशोर हास्य व्यंग्य कविता किशोर साहित्य नाटक किशोर साहित्य आलेख

नाट्य-साहित्य

नाटक एकांकी काव्य नाटक प्रहसन

अन्य

पत्र कार्यक्रम रिपोर्ट सम्पादकीय प्रतिक्रिया पर्यटन

साक्षात्कार

बात-चीत

समीक्षा

पुस्तक समीक्षा पुस्तक चर्चा रचना समीक्षा
कॉपीराइट © साहित्य कुंज. सर्वाधिकार सुरक्षित

श्रीलंकाई बहू और सर्दियों की धूप

 

यह एक श्रीलंकाई बहू की नज़र से भारतीय सर्दी और धूप के साथ हुए उसके प्यारे हल्के-फुल्के रिश्ते की कहानी है। जहाँ ठंड है, हँसी है और धूप में बैठकर ज़िंदगी को समझने की एक छोटी-सी कोशिश भी और आप सभी को मेरी ओर से ठंड से काँपता हुआ नमस्कार! 

अब मेरी ज़िंदगी में सिर्फ़ पति ही नहीं बल्कि नए रिश्ते और कुछ ऐसे मौसम भी आए हैं जिनसे उसका पहले कभी औपचारिक परिचय ही नहीं हुआ था। मेरे लिए तो वह मौसम था—सर्दियों में सुहानी लगने वाली धूप। 

शादी के बाद पहली बार भारत पहुँचते ही मुझे लगा कि सिर्फ़ पति के साथ नहीं पूरे “मौसम तंत्र” से विवाह करके आई हूँ। भारत आके मुझे समझ में आया की सर्दियों में धूप कोई साधारण चीज़ नहीं “अतिथि देवो भव:” वाली एक अत्यंत सम्मानित मेहमान होती है। 

सर्दियों में जैसे ही धूप निकलती है, लोग ऐसे बाहर निकल आते हैं, मानो धूप नहीं मुफ़्त की पानी-पूरी बँट रही हो। 

श्रीलंका में जन्म लेकर मैंने सोचा था कि सर्दी बस ए.सी. बंद करने का नाम होती है, लेकिन यहाँ आके पता चला की सर्दी हड्डियाँ बजवाती है, और आत्मविश्वास भी हिला देती है। 

सुबह-सुबह सूरज भी बड़े संकोच से निकलता है, मानो पूछ रहा हो, “नई बहू? कहीं ज़्यादा ठंड तो नहीं?” 

और हम रजाई के भीतर से पूरे अधिकार के साथ जवाब देते हैं, “आ जाइए महाराज! आज तो आपका ही इंतज़ार था।”

नहाने गयी तो बाल्टी ने साफ़ मना कर दिया। पानी बोला, “आज ठंड ज़्यादा है, इच्छा हो तो कल आना।” आईने में देखा तो एक अनजान औरत खड़ी थी, नींद से सूजी आँखें, उलझे बाल, और चेहरा ऐसा कुछ मुझसे पूछ रहा है, “बहू आज सच में बाहर जाना ज़रूरी है क्या?” 

सर्दियों में धूप भी बड़ी ईमानदार होती है, मुझे हमेशा कहती है, “आज आधा दिन ही आऊँगी, बाक़ी छुट्टी ले रही हूँ।” सर्दियों में धूप न होती तो आधे भारत की रज़ाइयाँ कभी फोल्ड ही न होतीं। सर्दियों की धूप में और एक सुन्दर बात मैंने महसूस की—अमीर-ग़रीब, मोटा-पतला, सास-बहू और दादा-दादी सब कुर्सी घसीट-घसीट कर एक ही लाइन में बैठे मिलते हैं। मानो धूप नहीं लोकतंत्र चल रहा हो। 

सर्दी में ये धूप एक बहू को अपने मायके की याद दिला देती है वही गर्माहट, वही अपनापन जो परदेश की ठंड में भी दिल को सुकून दे जाए। 

सर्दियों की धूप कुछ ऐसी होती है, जैसे आपकी चाय में अचानक शक्कर डालना भूल गए हों और सूरज ख़ुद आकर कहे, “चलो मैं ख़ुद ही मीठा कर देता हूँ।” फिर सर्दी में धूप मानो चाय की पत्ती नहीं ख़ुशी उबाल दी गई हो। 

माना है कि मैं नई बहू हूँ। लेकिन इतनी सर्दी में हँसना ज़रूरी है क्या? लेकिन हँसना बंद कर दिया तो ठंड और जीत जाएगी, हँसना फ़्री का हीटर है, बिजली का बिल भी नहीं आएगा। 

कर्मभूमि की सर्दी संघर्ष भी है और सम्मान भी। उस सर्दी में धूप मिल जाती तो लगता है परदेश अब पराया नहीं रहा। अनजान बहू को धीरे-धीरे अपनापन सिखा देती है। यह धूप ससुराल का अपनापन बन गई। धूप में बैठकर पी गई एक कप चाय और आस-पास बिखरी हँसी—पराया देश भी धीरे-धीरे अपना हो जाता है। 

इसलिए मेरे लिए सर्दियों की धूप रिश्तों की मिठास, मुस्कान की वजह और नई ज़िंदगी की सबसे प्यारी सौग़ात है। 

अंत में, श्रीलंकाई बहू की ओर से, धूप में बैठी, चाय हाथ में लिए, नाक हल्की-सी लाल किए स्नेहभरा नमस्कार! 

अन्य संबंधित लेख/रचनाएं

टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी

विडियो

उपलब्ध नहीं

ऑडियो

उपलब्ध नहीं