पश्चिमी बंगाल में जन्मी अजन्ता शर्मा आजकल देहली की निवासी हैं। कम्प्यूटर साईन्स में एम.एस सी. और इन्फ़रमेशन टेक्नालोजी में मास्टर्ज़ (एम.आई.टी) के पश्चात सोफ़टवेयर के क्षेत्र में कार्यरत हैं।
बालावस्था से ही गायन में अति रुचि रही है। अपनी कविताओं द्वारा अपने मन के भावों को वाणी देती हैं और अपनी चित्रकला द्वारा उनको व्यक्त करती हैं। बागवानी में भी रुचि है जिसकी हरियाली अजन्ता के प्रेम का प्रतिबिम्ब है और आजकल गिटार वादन की शिक्षा भी ले रही हैं। कभी कभी अपने घर के द्वार को “अल्पोना” से भी सज्जित करती हैं।
चित्रकला प्रदर्शनी, काव्य, नाटक व मंच संचालन, गायन और समाज सेवा के लिये स्कूल, कॉलेज व रोटरी क्लब द्वारा कई बार सम्मानित की जाने वाली अजन्ता शर्मा आज कर रोटरी क्लब की “रोट्रैक्टर” भी हैं।
प्रकाशन: इनकी कविताएँ वेबदुनिया, अनुभूति, उद्गम और हिन्दीनेस्ट में प्रकाशित हो चुकी हैं।
लेखक की कृतियाँ
कविता
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं