जन्म : २८ मार्च, १९६८ में पटना में हुआ
शिक्षा : शिक्षा-दीक्षा अमृतसर, पंजाब तथा दिल्ली में हुई
व्यवसाय : 1994-1996 तक डी. ए. वी. कॉलेज, जालंधर में अंग्रेज़ी व्याख्याता के रूप में भी कार्य किया है। पिछले पंद्रह वर्षों से मैं संसदीय सचिवालय में अधिकारी हूँ और दिल्ली में रहता हूँ।
प्रकाशन : हिन्दी में अब तक मेरे दो कथा-संग्रह प्रकाशित हो चुके हैं: 'हत्यारे' (२०१०) तथा 'हे राम' (२०१२)। मेरा पहला काव्य-संग्रह 'एक बूँद यह भी' 2014 में प्रकाशित हुआ है। अनुवाद की एक पुस्तक 'विश्व की श्रेष्ठ कहानियाँ' प्रकाशनाधीन है। मेरी सभी पुस्तकें नेशनल पब्लिशिंग हाउस, जयपुर से प्रकाशित हुई हैं।
मेरी कई कहानियाँ तथा कविताएँ पुरस्कृत तथा अंग्रेज़ी, उर्दू, असमिया, उड़िया, पंजाबी, मराठी, कन्नड़ व मलयालम में अनूदित व प्रकाशित हो चुकी हैं। पिछले बीस वर्षों में मेरी लगभग 500 रचनाएँ देश की सभी प्रतिष्ठित पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं।
उपलब्धियाँ : मेरी कविता "इस रूट की सभी लाइनें व्यस्त हैं" पूना वि.वि. के बी.ए. (द्वितीय वर्ष) पाठ्यक्रम में शामिल है व विद्यार्थियों को पढ़ाई जा रही है। मेरी दो कहानियाँ, "पिता के नाम" तथा "एक हिला हुआ आदमी" हिन्दी के पाठ्यक्रम के तहत कई राज्यों के स्कूलों में क्रमश: कक्षा सात और कक्षा नौ में पढ़ाई जा रही हैं। आगरा वि.वि., कुरुक्षेत्र वि.वि. तथा गुरु नानक देव वि.वि., अमृतसर के हिंदी विभागों में मेरी कहानियों पर शोधार्थियों ने शोध-कार्य किया है।
'हंस' में 2008 में प्रकाशित मेरी कहानी "मेरा जुर्म क्या है?" पर शॉर्ट फ़िल्म भी बनी है।
प्रसारण : आकाशवाणी, दिल्ली से कई बार मेरी कविताओं और कहानियों का प्रसारण हुआ है।
अन्य भाषाओं में लेखन : मैं पंजाबी और अंग्रेज़ी में भी लेखन-कार्य करता हूँ। मेरा अंग्रेज़ी काव्य-संग्रह 'इन गाँधीज़ कंट्री' हाल ही में प्रकाशित हुआ है। मेरा अंग्रेज़ी कथा-संग्रह 'द फ़िफ़्थ डायरेक्शन' प्रेस में है।
अभिरुचियाँ : साहित्य के अलावा मेरी रुचि संगीत, शतरंज, टेबल टेनिस और स्केचिंग में भी है।
लेखक की कृतियाँ
कविता
- 'जो काल्पनिक कहानी नहीं है' की कथा
- इधर से ही
- इस रूट की सभी लाइनें व्यस्त हैं
- ईंट का गीत
- एक जलता हुआ दृश्य
- एक ठहरी हुई उम्र
- एक सजल संवेदना-सी
- किसान का हल
- ग़लती (सुशांत सुप्रिय)
- जब आँख खुली
- जो कहता था
- डरावनी बात
- धन्यवाद-ज्ञापन
- नरोदा पाटिया : गुजरात, 2002
- निमंत्रण
- फ़र्क
- बोलना
- बौड़म दास
- महा-गणित
- माँ
- यह सच है
- लौटना
- विडम्बना
- सुरिंदर मास्टर साहब और पापड़-वड़ियों की दुकान
- स्टिल-बॉर्न बेबी
- हक़ीक़त
- हर बार
अनूदित कहानी
कहानी
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं