अन्तरजाल पर
साहित्य-प्रेमियों की विश्राम-स्थली

काव्य साहित्य

कविता गीत-नवगीत गीतिका दोहे कविता - मुक्तक कविता - क्षणिका कवित-माहिया लोक गीत कविता - हाइकु कविता-तांका कविता-चोका कविता-सेदोका महाकाव्य चम्पू-काव्य खण्डकाव्य

शायरी

ग़ज़ल नज़्म रुबाई क़ता सजल

कथा-साहित्य

कहानी लघुकथा सांस्कृतिक कथा लोक कथा उपन्यास

हास्य/व्यंग्य

हास्य व्यंग्य आलेख-कहानी हास्य व्यंग्य कविता

अनूदित साहित्य

अनूदित कविता अनूदित कहानी अनूदित लघुकथा अनूदित लोक कथा अनूदित आलेख

आलेख

साहित्यिक सांस्कृतिक आलेख सामाजिक चिन्तन शोध निबन्ध ललित निबन्ध हाइबुन काम की बात ऐतिहासिक सिनेमा और साहित्य सिनेमा चर्चा ललित कला स्वास्थ्य

सम्पादकीय

सम्पादकीय सूची

संस्मरण

आप-बीती स्मृति लेख व्यक्ति चित्र आत्मकथा यात्रा वृत्तांत डायरी रेखाचित्र बच्चों के मुख से बड़ों के मुख से यात्रा संस्मरण रिपोर्ताज

बाल साहित्य

बाल साहित्य कविता बाल साहित्य कहानी बाल साहित्य लघुकथा बाल साहित्य नाटक बाल साहित्य आलेख किशोर साहित्य कविता किशोर साहित्य कहानी किशोर साहित्य लघुकथा किशोर हास्य व्यंग्य आलेख-कहानी किशोर हास्य व्यंग्य कविता किशोर साहित्य नाटक किशोर साहित्य आलेख

नाट्य-साहित्य

नाटक एकांकी काव्य नाटक प्रहसन

अन्य

पत्र कार्यक्रम रिपोर्ट सम्पादकीय प्रतिक्रिया पर्यटन

साक्षात्कार

बात-चीत

समीक्षा

पुस्तक समीक्षा पुस्तक चर्चा रचना समीक्षा
कॉपीराइट © साहित्य कुंज. सर्वाधिकार सुरक्षित

आहत होने की चाहत

आहत होना स्वाभाविक मानवीय (दु)र्गुण है। जटिल मानवीय स्वभाव के विभिन्न कारकों में आहत होना प्रमुखता से सम्मिलित है। भारत में आहत होने के लिए कोई न्यूनतम अर्हता निर्धारित नहीं की गई है। अर्हता के साथ-साथ आहत होने का कोई कोटा भी फ़िक्स नहीं किया गया है। मतलब आहत होने की वैलिडिटी अनलिमिटेड और आहत-टाइम अनलिमिटेड भी हो सकता है और इसकी "प्राइम मेंबरशिप" लेने के लिए केवल "हम विहीन" अहम की ज़रूरत होती है। संविधान में "आहत होने के अधिकार" का कोई ज़िक्र नहीं किया गया है क्योंकि संविधान निर्माता दूरदर्शी थे। वे इस अधिकार का ज़िक्र करके किसी को आहत नहीं करना चाहते थे इसलिए उन्होंने इस अधिकार को संविधान में ठीक उसी तरह से साइलेंट रखा, जिस तरह से विनाशक Tsunami (सुनामी) में T साइलेंट रहता है।

 हमारे यहाँ, कोई भी, कभी भी, किसी भी दिशा से, कितनी भी डिग्री से आहत होने के लिए स्वतंत्र है और इसके लिए उसे केवल अपनी कोमल भावनाओं को थोड़ी तकलीफ़ देते हुए उन्हें "तुष्टिकरण की बगिया" से "असंतुष्टी के कोप-भवन" में शिफ़्ट करना होता है। ये शिफ़्टिकरण इतना नियमित होता है कि भावनाओं की लोडिंग-अनलोडिंग अपने "ईगो" को "लेट्स-गो" कह देने मात्र से हो जाती है।

पिछले कुछ सालों में आहत होने की चाहत में बेतहाशा वृद्धि हुआई है। सोशल मीडिया ने सारी मुसीबतों से "कोप" (Cope) करते हुए आहत होने के स्कोप का वृहद विस्तार किया है। सोशल मीडिया आने के बाद से, आहत होने की प्रवृति हताहत होने से बची है, क्योंकि सोशल मीडिया ने उन सभी "आहतातुर प्राणियों" को ऐसा प्लेटफ़ॉर्म दिया, जहाँ वो अपनी "आहत-एक्सप्रेस" को कभी भी गंतव्य स्थान के लिए रवाना कर सकते हैं। सोशल मीडिया आने के पहले, ना जाने कितने "आहातातुर-प्राणी" गुमनामी का जीवन बसर कर रहे थे और उनकी "आहत-वाणी" सुनने के लिए पर्याप्त संख्या में कान उपलब्ध नहीं होते थे। लेकिन सोशल मीडिया आने के बाद से ये प्राणी अपनी वाणी को आराम-विराम दिए बिना, बाक़ी लोगों को इससे उपराम कर रहे हैं। मतलब पूर्णकालिक आहत होने के लिए पहले "ऑनलाइन" होना ज़रूरी है। सोशल मीडिया आने के बाद से आहत होना आहतातुतों की नित्य क्रिया में शामिल हो चुका है, अगर ग़लती से एक दिन ये आहत होने से रह जाएँ तो भयंकर वाली कब्ज़ियत का शिकार हो जाते हैं, जिससे क़ायम चूर्ण के सेवन से भी आराम मिलना मुश्किल होता है। 

राजनीति, खेल, बॉलीवुड, धर्म या अन्य किसी भी क्षेत्र से जुड़ी कोई भी घटना हो या इन से जुड़े किसी सेलेब्रिटी या किसी भी व्यक्ति का कोई भी बयान हो, वो रोज़ सोशल मीडिया की भट्टी में ईंधन रूपी कच्चे माल के रूप में झोंक दिया जाता है, जो "ट्रेंड" की शक्ल में बाहर निकल कर लोगों की कोमल भावनाएँ आहत करने का अपना कर्ज़ और फ़र्ज़ अदा करता है। 

आहत होने की सघनता, आहत व्यक्ति द्वारा अपनी टाइमलाइन पर मचाए गए उधम (आउटरेज) के समानुपाती होती है। जितना ज़्यादा आउटरेज उतनी ही ज़्यादा लाइक, कमेंट और फ़ॉलोवर्स रूपी प्रसादी। असली आहत वही होता जो अपने संपर्क में आने वाले, मतलब अपनी टाइमलाइन पर आने वाले हर व्यक्ति को अपने जितना ही आहत कर सके। आहत धर्म के विस्तार और सुचारू रूप से इसके क्रियान्वन के लिए इसके अनुयायियों द्वारा अपनी टाइमलाइन पर आए हर श्रद्धालु को आहत धर्म का टीका लगाना ज़रूरी होता है।

जैसे इंसान रोज़ एक ही सब्ज़ी नहीं खा सकता है उसी तरह से आहत धर्मप्रेमी भी रोज़ किसी नए मुद्दे से आहत होना पसंद करते हैं, जिससे उनकी आहत होने की प्रतिभा बहुआयामी हो सके। रोज़ रोज़ किसी ना किसी मुद्दे पर आहत होने वाले व्यक्तियों को देखकर हम जैसे कभी-कभार वास्तविक मुद्दों पर ही आहत होने वालों को, हीन भावना महसूस होती है कि हम इतने "ऑफेंडातुर" मतलब आहतातुर क्यों नहीं हैं!

समाजवाद के पैरोकारों और अन्य बुद्धिजीवियों को इस विषय पर विचार कर, उन भौगोलिक, सामाजिक और भूगर्भीय तत्वों का विश्लेषण कर, उन कारणों का पता लगाना चाहिए जिससे पता चल सके कि आख़िर समाज में इतनी असमानता क्यों है? ग़रीबी-अमीरी के अलावा आहत होने की आवृति और प्रवृति में अंतर भी सामाजिक समानता जैसे महत्वपूर्ण लक्ष्य में बाधक है।

अन्य संबंधित लेख/रचनाएं

'हैप्पी बर्थ डे'
|

"बड़ा शोर सुनते थे पहलू में दिल का …

60 साल का नौजवान
|

रामावतर और मैं लगभग एक ही उम्र के थे। मैंने…

 (ब)जट : यमला पगला दीवाना
|

प्रतिवर्ष संसद में आम बजट पेश किया जाता…

 एनजीओ का शौक़
|

इस समय दीन-दुनिया में एक शौक़ चल रहा है,…

टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी

विडियो

उपलब्ध नहीं

ऑडियो

उपलब्ध नहीं