अगले जन्म मोहे “सामान्य” ना कीजो
हास्य-व्यंग्य | हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी अमित शर्मा1 Aug 2019
अपने देश में सामान्य वर्ग का होना उतनी ही सामान्य बात है जितनी कि कांग्रेस सरकारों में भ्रष्टाचार का होना। लेकिन अगर सामान्यता में योग्यता का समावेश ना हो तो फिर ऐसी “अनारक्षित-असामान्यता” का देश में उतना ही मूल्य रह जाता है जैसे किसी मार्गदर्शक मंडल के नेता का किसी पार्टी में। सामान्य श्रेणी के लोगों की कास्ट ही उनके सब कष्टों का सबब है और इन कष्टों को दूर करने लिए हर बार वे अलग-अलग पार्टी को अपना वोट “कास्ट” करते हैं लेकिन कष्ट, नष्ट होने के बजाय और पुष्ट हो जाते हैं और चुनाव जीतने वाली “पार्टी” चुनाव जीतने के बाद अगले 5 साल तक “पार्टी” करती है। सामान्य श्रेणी के लोग जन्म से लेकर शिक्षा तक और शिक्षा से लेकर नौकरी तक कोल्हू के बैल कि तरह पचते है लेकिन जलीकट्टु पर्व को बैलों के प्रति क्रूर बताने वाली अदालतों ने आज तक इन “मानवीय बैलों” के प्रति होने वाली क्रूरता का संज्ञान नहीं लिया।
जब भी सामान्य श्रेणी का विद्यार्थी किसी परीक्षा या किसी स्कूल-कॉलेज में एडमिशन के फ़ॉर्म में जाति के कॉलम में जनरल सलेक्ट करता है तो पीढ़ी-दर-पीढ़ी सिस्टम के सामने उसका ये सरेंडर देखकर सारे कांग्रेसी भी गाँधी परिवार के सामने अपने वंशानुगत सरेंडर को और मज़बूत करने के लिए अपने “कटी” में “दासता कि वटी” लेकर और भी ज़्यादा कटिबद्ध होते है। जनरल वालों से किसी फॉर्म या परीक्षा शुल्क के रूप में ज़्यादा पैसे इसीलिए लिए जाते है ताकि आगे चलकर उन्हें पता चल जाये कि जनरल में जन्म लेकर उनके “लेने के देने” पड़ गए हैं और शुरू से उनको ज़्यादा कि आदत हो जाये, जैसे ज़्यादा पढ़ाई, ज़्यादा मेहनत, ज़्यादा इंतज़ार और इस ज़्यादा से उनको अजीर्ण ना हो इसीलिए फिर थोड़ी सफलता भी मिल जाती (दे दी) है।
सामान्य वर्ग के स्टूडेंट्स और आरक्षित वर्ग के स्टूडेंट्स कि योग्यता और उनके द्वारा प्राप्त अंकों में भले ही ज़मीन और आसमान का अंतर हो लेकिन संविधान बनाने वालों ने इस “अंतर” को “अंतरा माली” कि फ़िल्मों की तरह मूल्यहीन माना है। आरक्षण के पक्ष में दलील देने वाले दलालों का कहना है कि मेडिकल, इंजीनियरिंग और अन्य सरकारी नौकरियों में प्रवेश के लिए सामान्य वर्ग भले ही जी-तोड़ मेहनत करता है लेकिन वह आरक्षित वर्ग द्वारा आरक्षण पाने के लिए की गई “सार्वजनिक सम्पत्ति-तोड़” मेहनत के सामने कुछ भी नहीं है।
वैसे ये (कु)तर्क इसीलिए भी ठीक लगता है क्योंकि (उदारहण के तौर पर) सामान्य वर्ग का व्यक्ति ट्रेन कि पटरियों का उपयोग उनको उखाड़कर आरक्षण पाने के लिए नहीं कर सकता। वो तो बस प्रात: काल कि वेला में, वेल्ला हो कर, हाथ में लौटा के लेकर हल्का होने में उनका उपयोग करता है, या फिर पटरियों पर चलने वाली ट्रेन में अपने “डब्बे” में बैठकर अपनी “डब्बे” जैसी क़िस्मत को कोसते हुए केवल “प्रभु” को ट्वीट कर सकता है और अगर नीचे वाले और ऊपर वाले दोनों प्रभु ने ना सुनी तो पटरियों पर लेट कर, लेट चलने वाली “भारतीय ट्रेन” से अपनी ईहलीला, संसद-सत्र कि तरह बिना किसी उदेश्य प्राप्ति के समाप्त कर लेता है।
आजकल न्यूज़ चैनल् डिबेट्स में कई दलित चिंतक और विचारक दिखाई पड़ते हैं लेकिन सामान्य वर्ग का कोई चिंतक/विचारक नज़र नहीं आता क्योंकि उसे अपनी चिंता और विचार ख़ुद ही करना पड़ता है। सामान्य वर्ग के व्यक्ति को अपने जीवन में हमेशा “स्किल” पर निर्भर रहना पड़ता है क्योंकि उसे पता होता है कि अगर स्किल ना हुई तो इस देश का सिस्टम उसे “किल” कर देगा। इस देश में हाथी से लेकर साईकिल पर चलने वाले सभी दल इस “किल का दिल से” समर्थन करते हैं।
आरक्षित वर्ग के व्यक्ति की दुर्भाग्यपूर्ण हत्या/आत्महत्या को अपने साथ मक्कारी का आटा और नमकहरामी का नमक लेकर घूमने वाले सारे दल राजनैतिक रोटियाँ सेंकने का अवसर मानते हैं और रोटी सेंकते समय हाथ जलने पर बर्नोल के बदले अपनी अभिव्यक्ति कि स्वंत्रता का उपयोग करते हैं। राजनीति में कूदने के इच्छुक लोग इसे कॉलेज का प्लेसमेंट प्रोग्राम मान कर मेहनत करते हैं। सामान्य वर्ग कि हत्या/आत्महत्या में ग्लैमर का उतना रस नहीं होता इसीलिए इसे ग्लैमरस नहीं माना जाता है और इसे ये मानकर खारिज कर दिया जाता है कि इस हत्या/आत्महत्या के पीछे ज़रूर साजिद खान कि हमशक्ल या फिर फरहा खान की हैप्पी न्यू ईयर का हाथ है।
मेरा मानना है कि इस देश में ‘प्रतिभा’ तो बहुत है लेकिन सब अलग-अलग सरनेम वाली, इसीलिए जिन प्रतिभाओं को जाति प्रणाम-पत्र मिल जाता है, वो अपने “अवसर” के साथ टू-व्हीलर पर डबल–सीट निकल पड़ती हैं और जिनको नहीं मिल पाता उनका अवसर से ब्रेकअप हो जाता है और फिर वो सारी ज़िन्दगी, गूगल पर सिंगल होने के फ़ायदे सर्च करती रहती हैं।
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
60 साल का नौजवान
हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी | समीक्षा तैलंगरामावतर और मैं लगभग एक ही उम्र के थे। मैंने…
(ब)जट : यमला पगला दीवाना
हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी | अमित शर्माप्रतिवर्ष संसद में आम बजट पेश किया जाता…
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी
- (ब)जट : यमला पगला दीवाना
- अंक के लगाकर पंख, डिग्री मारे डंक
- अगले जन्म मोहे “सामान्य” ना कीजो
- अथ श्री आलोचक कथा
- आलसस्य परम सुखम्
- आहत होने की चाहत
- ईमानदार राजनीति पर भारी बेईमान मौसम
- प्रौढ़ शिक्षा केंद्र और राजनीति के अखाड़े
- लांच से ज़्यादा लंच में रुचि
- सोशल मीडिया के रास्ते प्रसिद्धि के वैकल्पिक सोपान
- हिंदीभाषी होने का दर्द
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं