आख़िरी ठिकाना
काव्य साहित्य | कविता अनिल खन्ना1 Sep 2019
ये कैसी डगर है
ये कैसा सफ़र है
साथी न कोई अपना
साया ही हमसफ़र है।
पैरों तले ज़मीन
ऊपर आसमान है
कहाँ ले चली ज़िन्दगी
वो कौन सा मुक़ाम है।
गुज़र गया दिन
शाम भी गुज़र जाएगी
साँसों की डोर से बँधी पतंग
कभी तो कट जाएगी।
अकेले ही आए थे
अकेले ही जाना है
चार कंधों पर टिका
आख़िरी ठिकाना है।
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
"पहर को “पिघलना” नहीं सिखाया तुमने
कविता | पूनम चन्द्रा ’मनु’सदियों से एक करवट ही बैठा है ... बस बर्फ…
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
कविता
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं
{{user_name}} {{date_added}}
{{comment}}