बुढ़ापा
काव्य साहित्य | कविता डॉ. जय नारायन लाल1 Aug 2020
नहीं हैं केवल बढ़ी उमर
का नाम बुढ़ापा
नहीं हैं केवल घटी नज़र
का नाम बुढ़ापा
नहीं हैं केवल झुकी कमर
का नाम बुढ़ापा
नहीं हैं केवल छोर सफ़र
का नाम बुढ़ापा
कभी कभी स्मृतियों में खो जाने
का नाम बुढ़ापा
समझी बुझी बातों के विस्मृत हो जाने
का नाम बुढ़ापा
इच्छा होने पर भी न जा पाने
का नाम बुढ़ापा
इच्छा होने पर भी न खा पाने
का नाम बुढ़ापा
अपनों के साथ न रह पाने
का नाम बुढ़ापा
छोटे मोटे ताने भी न सह पाने
का नाम बुढ़ापा
अपनों से भी मन की बात न कह पाने
का नाम बुढ़ापा
युग की धारा के साथ न बह पाने
का नाम बुढ़ापा
क्रूर प्रकृति की क्षमताओं
का नाम बुढ़ापा
अनेकानेक प्रकार की विवशताओं
का नाम बुढ़ापा
क़दम क़दम पर होती निर्भरताओं
का नाम बुढ़ापा
शारीरिक मानसिक क्षमताओं
का नाम बुढ़ापा
अपने पैसे भी अपने मन से व्यय न कर पाने
का नाम बुढ़ापा
अपने मन से अपने विषय में तय न कर पाने
का नाम बुढ़ापा
कुछ घावों के जीवन भर न भर पाने
का नाम बुढ़ापा
कभी कभी इच्छा जगने पर भी न मर पाने
का नाम बुढ़ापा
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
"पहर को “पिघलना” नहीं सिखाया तुमने
कविता | पूनम चन्द्रा ’मनु’सदियों से एक करवट ही बैठा है ... बस बर्फ…
टिप्पणियाँ
{{user_name}} {{date_added}}
{{comment}}