दिवाली मनाना है
काव्य साहित्य | कविता डॉ. भारतेन्दु श्रीवास्तव28 Jul 2007
देह दीप बाती को प्रज्वलित कर के
आत्म-ज्योति मुझको यहाँ फैलाना है,
अंदर-बाहर, सर्वत्र तिमिर की कालिख
’भारतेन्दु’ पूरी तरह मिटाना है;
श्री संपदा से विभूषित हों,
निर्धनता सारी मिट्टी में मिलाना है,
सु मन में सुख-शांति-समृद्धि सुमन खिलें,
’भारतेन्दु’ ऐसी दिवाली मनाना है।
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
"पहर को “पिघलना” नहीं सिखाया तुमने
कविता | पूनम चन्द्रा ’मनु’सदियों से एक करवट ही बैठा है ... बस बर्फ…
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
कविता
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं
{{user_name}} {{date_added}}
{{comment}}