कान्हा! तुम्हारी स्मृति सताती है
काव्य साहित्य | कविता आंचल सोनी ’हिया’15 Oct 2020
जब साँझ की प्रदीप्त बेला आती है
प्रकृति गेरुआ चुनर से आच्छादित हो जाती है,
कान्हा! तुम्हारी स्मृति सताती है॥
विटप पंखुड़ी आपस में टकरा कर
जब माधुर्य गुनगुनाती है,
कान्हा! तुम्हारी शृंगार स्मृति आती है॥
जब स्याह यामिनी गहराती जाती है
चढ़ती सांकल अनिवार्य नहीं रह जाती है,
कान्हा! तुम्हारी स्मृति सताती है।
कुंडल सुशोभित कर्ण को जब
तुम्हारी मधुर मुख ध्वनि याद आती है,
कान्हा! तुम्हारी स्मृति सताती है।
जब गुसलख़ाने पधारूँ, व पट उतारूँ
अपने उजले तन को स्वयं ही निहारूँ,
उस क्षण यह विरह मेरा प्राण घात कर जाती है।
हे कान्हा! तुम्हारी स्मृति अनंत सताती है।
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
"पहर को “पिघलना” नहीं सिखाया तुमने
कविता | पूनम चन्द्रा ’मनु’सदियों से एक करवट ही बैठा है ... बस बर्फ…
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
कविता
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं
{{user_name}} {{date_added}}
{{comment}}