कल अपना भी दौर आयेगा
काव्य साहित्य | कविता नीलेश मालवीय ’नीलकंठ’1 Dec 2020
मेरे हालात फटेहाल हैं तो क्या
ख़ाली जेब में बस रुमाल है तो क्या,
आज मेहनत की ख़ामोशी है
कल कामयाबी का शोर आएगा
कल अपना भी दौर आयेगा।
तुमने छोड़ दिया तो क्या
दिल मेरा तोड़ दिया तो क्या,
आज तुम मुझसे दूर गई हो
कल मेरे पास कोई और आयेगा
कल अपना भी दौर आयेगा।
तुमने मुझे परेशान किया तो क्या
मेरा थोड़ा अपमान किया तो क्या,
आज समुंदर की गहराई है
कल सुनामी का हिलोर आएगा
कल अपना भी दौर आएगा।
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
"पहर को “पिघलना” नहीं सिखाया तुमने
कविता | पूनम चन्द्रा ’मनु’सदियों से एक करवट ही बैठा है ... बस बर्फ…
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
कविता
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं
{{user_name}} {{date_added}}
{{comment}}