ख़ुद की तलाश में
काव्य साहित्य | कविता नीरज गुप्ता1 Apr 2019
ख़ुद में ही ख़ुद को
उलझाकर,
निकल पड़ा हूँ मैं।
बेबस, लाचार ख़ुद की
तलाश में,
निकल पड़ा हूँ मैं।
अनंत क्षितिज को छूने की
तमन्ना लिए,
निकल पड़ा हूँ मैं।
मृगतृष्णा से जीवन में
मंज़िल की आस लिए,
निकल पड़ा हूँ मैं।
धुँधली सी चाँदनी रात में
यादों की सौगात लिए,
निकल पड़ा हूँ मैं।
जज़्बातों को समेटे,
इस अधूरेपन को मिटाने,
अब बस निकल पड़ा हूँ मैं।
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
"पहर को “पिघलना” नहीं सिखाया तुमने
कविता | पूनम चन्द्रा ’मनु’सदियों से एक करवट ही बैठा है ... बस बर्फ…
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
कविता
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं
{{user_name}} {{date_added}}
{{comment}}