मृत्यु से मेरा तीसरा परिचय
काव्य साहित्य | कविता डॉ. दीप्ति गुप्ता16 Jan 2009
पहाड़ी लड़कियों की टोली
जिसमें थी मेरी हमजोली
नाम था – उसका "रंगोली"
शीतल हवा थी, सुहाना था मौसम
तभी वो अल्हड़ 'पिरुल' पे फिसली
पहाड़ी से लुढ़की, दूर गहरी, अंधी खाई में
एकाएक हो गई गुम !
उसकी चीख चारों और के पहाड़ों से टकरायी
दूर अतल में सो गई !
हम सब सहम गईं,
हमारी साँसे थी थम गईं,
पर -
मैं न रोई, न चीखी, न चिल्लाई
बुत बन गई, और आँखें थी पथराई,
मौत के इस खेल से, मैं थी डर गई,
दादी का जाना, चिड़िया का मरना
उसमें थी, एक नयी कड़ी जुड़ गई,
पहले से मानों मैं अधिक मर गई,
लगा जैसे तुम मुझमें घर कर गईं,
दिल दिमाग को सुन्न करती
जैसे तुम मुझमें बस गईं,
मुझे एकबार फिर जड़ कर गईं !
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
"पहर को “पिघलना” नहीं सिखाया तुमने
कविता | पूनम चन्द्रा ’मनु’सदियों से एक करवट ही बैठा है ... बस बर्फ…
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
पुस्तक समीक्षा
लघुकथा
कहानी
कविता
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं
{{user_name}} {{date_added}}
{{comment}}