नीले आकाश में
काव्य साहित्य | कविता डॉ. सन्दर्भ गिरी17 Jul 2016
मेरे गिटार का तार
टूटा हुआ है
मेरे कैनवास अभी मूक हैं
अक्षर घुटन से तैर रहा है
एक निश्चित ज़मीन की खोज में
भीतर अलग जहाँ है… सुनसान
सब ताल्लुक़ तोड़े हुए
लेखा थम कर...
एक सोच में डूबा है -
विस्तृत!
जीवन की पोशाक
भ्रामक मृगतृष्णा की बंद मुठ्ठियों में
अंधकार से भरपूर साम्राज्य में
रोशनी तलाश कर रही है
सर्द हिमालय की गोद में
नंगी जल रही आग
अपनी आक्रामकता को लेकर
उसी पर रखे पाँव देख रहा हूँ।
नीले आकाश में
तुम्हारी मनमोहक छवि
लिखता हूँ रात की उदासी में
एककृत छुपे हुए चमकते
सितारे से संवाद करते हुए
मेरे जमे हुए आँसू से
मुझे आती है याद तुम्हारी
जीवन की एकाकीपन में
सूर्योदय की अपेक्षा लिए
भोर होने तक
तुम्हारे इंतज़ार में!
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
"पहर को “पिघलना” नहीं सिखाया तुमने
कविता | पूनम चन्द्रा ’मनु’सदियों से एक करवट ही बैठा है ... बस बर्फ…
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
कविता
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं
{{user_name}} {{date_added}}
{{comment}}