पिया मोरा
काव्य साहित्य | कविता लवनीत मिश्र15 Aug 2019
मैं बावरी बन घूमती,
पिया नगर शहर और गाँव,
लोक लाज तज आई हूँ,
थमे ना मेरे पाँव।
कोई दाग़ चरित्र धरे,
कोई धरे नज़र अश्लील,
कोई समझे ना समझ,
कोई धरे हृदय में कील।
सब सह पीड़ा आई हूँ,
बन नदियाँ की धार,
गंगा जैसा पावन है,
प्रेम चरित्र और प्यार।
तू भी माँग प्रमाण पिया,
करे प्रेम संदेह,
कैसे कहूँ तोहे सजन,
कैसा मेरा स्नेह।
ऐसे में तू छोड़कर,
करे मेरा अपमान,
मौन मुख सह आ गई,
मन चाहे कुछ सम्मान।
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
"पहर को “पिघलना” नहीं सिखाया तुमने
कविता | पूनम चन्द्रा ’मनु’सदियों से एक करवट ही बैठा है ... बस बर्फ…
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
कविता
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं
{{user_name}} {{date_added}}
{{comment}}