अब दो आलम से सदा-ए-साज़ आती है मुझे
शायरी | ग़ज़ल अब्दुल हमीद ‘अदम‘28 Apr 2007
अब दो आलम से सदा-ए-साज़ आती है मुझे
दिल की आहट से तेरी आवाज़ आती है मुझे
या समात का भरम है या किसी नग़में की गूँज
एक पहचानी हई आवाज़ आती है मुझे
समात का=सुनने का
किस ने खोला है हवा में ग़ेसूओं को नाज़ से
नरम रो बरसात की आवाज़ आती है मुझे
उसकी नाज़ुक उँगलियों को देख कर अकसर “अदम”
एक हल्की सी सदा-ए-साज़ आती है मुझे
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
ग़ज़ल
- अपनी ज़ुल्फों को सितारों के हवाले कर दो
 - अब दो आलम से सदा-ए-साज़ आती है मुझे
 - आप अगर हम को मिल गए होते
 - ऐ मैगुसारों सवेरे सवेरे
 - जो लोग जान बूझ के नादान बन गए
 - तेरे दर पे वो आ ही जाते हैं
 - फूलों की आरज़ू में बड़े ज़ख्म खाए हैं
 - फूलों की टहनियों पे नशेमन बनाइये
 - वो बातें तेरी वो फ़साने तेरे
 - सबू को दौर में लाओ बहार के दिन हैं
 - साग़र से लब लगा के बहुत ख़ुश है ज़िन्दगी
 - सूरज की हर किरन तेरी सूरत पे वार दूँ
 - हँस के बोला करो बुलाया करो
 - ज़माना ख़राब है
 
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं