अन्तरजाल पर
साहित्य-प्रेमियों की विश्राम-स्थली

वो बातें तेरी वो फ़साने तेरे

वो बातें तेरी वो फ़साने तेरे
शगुफ़्ता शगुफ़्ता बहाने तेरे

 

शगुफ़्ता=खिला हुआ, ताज़ा

 

बस एक ज़ख़्म नज़्ज़ारा हिस्सा मेरा
बहारें तेरी आशियाने तेरे

 

बस एक दाग़-ए-सज्दा मेरी क़ायेनात
जबीनें तेरी आस्ताने तेरे

 

जबीं=मस्तक; आस्तान=दहलीज़ का पत्थर

 

ज़मीर-ए-सदफ़ में किरन का मुक़ाम
अनोखे अनोखे ठिकाने तेरे

 

फ़कीरों का जमघट घड़ी दो घड़ी
शराबें तेरी बादाख़ाने तेरे

 

बहार-ओ-ख़िज़ां निगाहों के वहम
बुरे या भले सब ज़माने तेरे

 

‘अदम’ भी है तेरा हिकायत_कदाह
कहाँ तक गए हैं फ़साने तेरे

अन्य संबंधित लेख/रचनाएं

 कहने लगे बच्चे कि
|

हम सोचते ही रह गये और दिन गुज़र गए। जो भी…

 तू न अमृत का पियाला दे हमें
|

तू न अमृत का पियाला दे हमें सिर्फ़ रोटी का…

 मिलने जुलने का इक बहाना हो
|

 मिलने जुलने का इक बहाना हो बरफ़ पिघले…

टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

उपलब्ध नहीं

उपलब्ध नहीं