समय का फेर
हास्य-व्यंग्य | हास्य-व्यंग्य कविता पाराशर गौड़9 Dec 2007
पिछले दिनों मैं..
अपने एक मित्र जो
किसी हिन्दी संस्था के अध्यक्ष थे-
उनसे मिलने उनके घर गया
देखा.... वे...,
काग़ज़ों में उलझे थे।
आपकी जानकारी के लिए बता दूँ
वे पिछले दिनों...
संस्था के चुनाव में हार गए थे
अब वे –
वर्तमान से भूत हो गए थे।
मैंने कहा –
कहिए, क्या हो रहा है
समय कैसा कट रहा है?
वे बोले –
क्यों घावों पे नमक छिड़क रहे हो
पिछली बातों को याद दिला रहे हो।
मैंने कहा... नहीं... नही... मान्यवर –
मैं, मैं तो, अपनत्व के नाते पूछ रहा हूँ
उनका उत्तर था
अगर दोस्ती के नाते पूछते हो तो, मित्र
आजकल – मैं,
अपने नाम के आगे लगे “भूतपूर्व” को
रगड़ रगड़ के मिटा रहा हूँ!!
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
कविता
हास्य-व्यंग्य कविता
हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी
प्रहसन
कहानी
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं