अन्तरजाल पर
साहित्य-प्रेमियों की विश्राम-स्थली

ज़ख़्‍म भी देते हैं

ज़ख़्‍म भी देते हैं मरहम भी लगा देते हैं
दर्द भी देते हैं फिर दर्दे-दवा देते हैं

खूब एहसान का ये ढंग निकाला उनने
करते गुमराह और फिर राह बता देते हैं

ख़्‍वाब में आते हैं आने का करते हैं वादा
वादा करते हैं फिर वादा भुला देते हैं

प्यार करना कोई ग़ुनाह तो नहीं है यारो
प्यार किया है हमने उसकी सज़ा देते हैं

हमें तड़पाते हैं, तरसाते हैं क्योंकर वो ’अश्क’
सताने वालों को भी हम तो दुआ देते हैं।
 

अन्य संबंधित लेख/रचनाएं

 कहने लगे बच्चे कि
|

हम सोचते ही रह गये और दिन गुज़र गए। जो भी…

 तू न अमृत का पियाला दे हमें
|

तू न अमृत का पियाला दे हमें सिर्फ़ रोटी का…

 मिलने जुलने का इक बहाना हो
|

 मिलने जुलने का इक बहाना हो बरफ़ पिघले…

टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

उपलब्ध नहीं

उपलब्ध नहीं