हम उठे तो जग उठा
शायरी | नज़्म चंपालाल चौरड़िया 'अश्क'1 Mar 2019
हम उठे तो जग उठा,
सो गए तो रात है,
लगता अपने हाथ में,
आज क़ायनात है
हँस पड़े तो ग़ुल खिले,
रो पड़े तो बरसात है,
सारा जहाँ अपने साथ,
खूब ये जज़्बात है
एक से अनोखे एक,
खूब वाक़यात हैं
इश्क की भी ये अजब,
मिल रही सौगात है
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
अच्छा है तुम चाँद सितारों में नहीं
नज़्म | क़ाज़ी सुहैब खालिदअच्छा है तुम चाँद सितारों में नहीं, अच्छा…
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
ग़ज़ल
नज़्म
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं