अंगारे गीले राख से
शायरी | नज़्म बीना राय15 Jan 2022 (अंक: 197, द्वितीय, 2022 में प्रकाशित)
वो जो बिछे थे हर तरफ़
काँटे मिरी राहों में
मंज़िल ना मिलने का दर्द
भरी था आहों में
हम सह ना सके
उस दर्द को और चल पड़े
लथपथ लहू से पैर लिए
हम मंज़िल के क़रीब थे
पर तभी वक़्त ने उस बचे हुए
रास्तों पर बिखेर दिए ढेर सारे
जलते हुए अंगारे ही अंगारे
देखकर अंगारों को हम रो पड़े
यूँ तो हम बहुत रोए
फिर भी हौसला नहीं खोए
मंज़िल आँखों के सामने थी
राह एकदम सीधी
पर अंगारों से भरी थी
मुश्किल बहुत था
काँटों से ज़ख़्मी पैरों से
अंगारों पर चलना
नामुमकिन था लेकिन
इरादों का बदलना
बंद आँखों से हमने जब रखा
पहला क़दम अंगारों पर
अश्क की बेहद ठंडी धार
बह रही थी गालों पर
अचानक बंद आँखों से ही हमने
हर तरफ़ धुआँ सा महसूस किया
जलते अंगारे बेहद ठंडे
और गीले राख से लगे
चलना कुछ आसान था
मंज़िल टकरा गई हो
जैसे ख़ुद ही हमसे आकर
अश्कों ने राख बना डाला
अंगारों को बुझाकर
दर्द, आह, अश्क
और हौसले ने मिलकर
कठोर वक़्त को बदल डाला
मंज़िल सहला रही है अब
मिरे ज़ख़्मी पैरों का छाला
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
अच्छा है तुम चाँद सितारों में नहीं
नज़्म | क़ाज़ी सुहैब खालिदअच्छा है तुम चाँद सितारों में नहीं, अच्छा…
टिप्पणियाँ
Sarojini Pandey 2022/01/15 07:32 PM
काश हमेशा ऐसा हो पाता! नज़्म अच्छी है!!
shaily 2022/01/13 10:19 PM
बहुत खूब
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
नज़्म
सामाजिक आलेख
कविता
कहानी
चिन्तन
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं
मधु शर्मा 2024/05/31 09:40 PM
साहस द्वारा आहत आत्मा विजयी। साधुवाद दरिया आग का कर लेंगे पार यकीन पूरा था, पाँव जला देगी बर्फ़ की चादर मालूम हमें न था।