आस
काव्य साहित्य | कविता राजेंद्र कुमार शास्त्री 'गुरु’15 Apr 2020
छोटे छोटे तिनकों से
आशियाना बनाना नामुमकिन है
पर जब देखता हूँ उड़ते हुए पंछी को
मुझमें भी एक आस है
घबरा जाता हूँ -
जीवन की हर मुश्किल को देखकर
पर जब देखता हूँ,
उस फैले हुए रेगिस्तान को
मुझमें भी एक आस है
दुःख होता है,
जब ढलते हुए तुझे देखता हूँ
पर कल तू फिर आयेगा
नई उमंग लेकर. . .
ये आस है।
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
"पहर को “पिघलना” नहीं सिखाया तुमने
कविता | पूनम चन्द्रा ’मनु’सदियों से एक करवट ही बैठा है ... बस बर्फ…
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
नज़्म
सांस्कृतिक कथा
लघुकथा
बाल साहित्य कविता
कविता
कहानी
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं
{{user_name}} {{date_added}}
{{comment}}