अभी बाक़ी है
काव्य साहित्य | कविता राजू पाण्डेय15 Feb 2020
अभी दिख रहा जो, बस झाँकी है
अभी घर पे छत का होना बाक़ी है
बन गया काग़ज़ों में नीला आसमां
चमकना सूरज का अभी बाक़ी है।
अभी चल रही जो, हल्की आँधी है
अभी तो लहरों का उठना बाक़ी है
बनायी है जो काग़ज़ों की किश्ती
उसका पानी में उतरना बाक़ी है।
अभी जेठ है तो, ख़ूब धूप साँची है
अभी तो मौसम बदलना बाक़ी है
बनाया है चिकनी मिट्टी का महल
अभी आना बारिश का बाक़ी है।
अभी भोर है, कोयल खूब बाँची है
अभी भेड़ियों का शोर बाक़ी है
दिख रहा दिन में उजाला गजब
अभी "राजू" होनी रात बाक़ी है।
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
"पहर को “पिघलना” नहीं सिखाया तुमने
कविता | पूनम चन्द्रा ’मनु’सदियों से एक करवट ही बैठा है ... बस बर्फ…
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
कविता
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं
{{user_name}} {{date_added}}
{{comment}}