गाय
काव्य साहित्य | कविता शेष अमित23 Feb 2019
गाय एक पालतू पशु है,
इसके चार पाँव, दो आँखें, दो लंबे कान
और एक लंबी पूँछ होती है,
यह कई रंगों की होती है
यह उपयोगी पशु है,
दूध देती है और गोबर भी,
इसे माता भी कहते हैं,
कुछ बच्चे मानते हैं, कुछ नहीं-
इस वज़ह से कभी-कभी,
कलह भी होता है,
बच्चे झगड़ते हैं,
फिर भी दूध देती है,
सब पीते हैं और सो जाते हैं,
सोने के बाद सब बच्चे हो जाते हैं,
गाय पागुर करते हुये,
सुबह चार बजने तक,
अँधेरे कोने में चुपचाप बैठ जाती है!
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
"पहर को “पिघलना” नहीं सिखाया तुमने
कविता | पूनम चन्द्रा ’मनु’सदियों से एक करवट ही बैठा है ... बस बर्फ…
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
कविता
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं
{{user_name}} {{date_added}}
{{comment}}