गंगा में चाँद
काव्य साहित्य | कविता चुम्मन प्रसाद1 Oct 2019
एक मदारी
ज़ोर-ज़ोर से
डुगडुगी बजाकर – बजाकर
कह रहा है...
भाइयो और बहनो!
बजबजाती दुर्गंधयुक्त
इस गंगा में
चाँद तैरेगा...
पीछे पंक्ति में खड़े लोग
दुम हिलाते हुए
आसमान की तरफ़
देखकर
हुआ-हुआ करते हैं।
भिड़ जुटती जा रही
और, मैं
अपना मुँह ज़मीन पर ,
रगड़-रगड़ कर
लहुलुहान
कर रहा हूँ।
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
"पहर को “पिघलना” नहीं सिखाया तुमने
कविता | पूनम चन्द्रा ’मनु’सदियों से एक करवट ही बैठा है ... बस बर्फ…
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
कविता
शोध निबन्ध
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं
{{user_name}} {{date_added}}
{{comment}}