हनुमान के बिना
काव्य साहित्य | कविता चुम्मन प्रसाद1 Oct 2019
दुनिया चले ना श्रीराम के बिना
रामजी चले ना हनुमान के बिना –
किसी सिद्ध भक्त की वाणी है
और भक्त की वाणी कभी,
अन्यथा हो नहीं सकती ।
आज भी हर जगह, हरेक क्षेत्र में
हनुमान की आवश्यकता होती है
चढ़ाना पड़ता है उनको चढ़ावा,
वरना,
सिंहासन पर विराजे प्रभु श्रीराम तक
हम पहुँच नहीं सकते;
क्योंकि
दुनिया चले ना श्रीराम के बिना
रामजी चले ना हनुमान के बिना।
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
"पहर को “पिघलना” नहीं सिखाया तुमने
कविता | पूनम चन्द्रा ’मनु’सदियों से एक करवट ही बैठा है ... बस बर्फ…
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
कविता
शोध निबन्ध
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं
{{user_name}} {{date_added}}
{{comment}}