खोज
काव्य साहित्य | कविता मधुश्री1 Apr 2021
आँख बचा कर
कोलाहल से
इंद्रजाल सी यादों के
बियाबान जंगल में इक दिन
संजीवनी की खोज में
बेख़ौफ़ वो उतर गई
शांति की मृगतृष्णा के
लोभ में थी फँस गई
भीषण घोर अँधेरा था
सन्नाटा भी पसरा था
चारों ओर तम विवर की
मुँह फैलाए प्रेतनियाँ
आगे बढ़ डसने लगीं
आग़ोश में लेने लगीं
सिमट गई एक कोने में
चेतना निष्प्राण सी
सुस्ताने को दुबक गई
श्वासों के स्पंदन भी
कर्ण शूल बन कर जैसे
कानों को छलने लगे
गुज़रे हुए बीते पल के
सूखे हुए पत्ते भी
सर्र सर्र कर उस पर
प्रहार थे करने लगे
एक कंटीली चुभन
देह को देने लगे
जीवंतता अस्तित्व की
भारी थी पड़ने लगी
चेतना भटकने लगी
अंततः बोध शून्यता की
यात्रा में निकल गई।
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
"पहर को “पिघलना” नहीं सिखाया तुमने
कविता | पूनम चन्द्रा ’मनु’सदियों से एक करवट ही बैठा है ... बस बर्फ…
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
कविता
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं
{{user_name}} {{date_added}}
{{comment}}