मैं तुमसे प्यार करता हूँ
काव्य साहित्य | कविता डॉ. विनय ‘विश्वास’26 May 2014
लड़की मना कर दे
तो उसपर कोई तेज़ाब फेंक देता है
और कहता है- मैं तुमसे प्यार करता हूँ
कोई उसे ऊँचाई से धक्का दे देता है
बड़बड़ाता- मैं तुमसे प्यार करता हूँ
कोई उसे परोस देता है
बॉस के बिस्तर पर
समझाता- देखो! मैं तुमसे प्यार करता हूँ
कोई उसपर कार चढ़ा देता है दाँत पीसते हुए
... मैं तुमसे प्यार करता हूँ
ऐसे में कैसे कहूँ... कैसे...
... मैं तुमसे प्यार करता हूँ!
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
"पहर को “पिघलना” नहीं सिखाया तुमने
कविता | पूनम चन्द्रा ’मनु’सदियों से एक करवट ही बैठा है ... बस बर्फ…
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
कविता
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं
{{user_name}} {{date_added}}
{{comment}}