नाटक अभी ज़ारी है
काव्य साहित्य | कविता विवेक कुमार झा29 Apr 2016
मैंने देखा है
सड़कों पर एक्सीडेंट से तड़पते लोगों को
भीड़ का हिस्सा बनकर,
मैंने देखा है
कचड़े से भोजन ढूँढते बच्चों को
भूख से अपरिचित बनकर,
मैंने देखा है
बेरोज़गारी की मार से त्रस्त
बड़े-बड़े डिग्रीधारियों को,
सुरक्षित सरकारी सेवक बनकर,
मैंने सुना है
महिलाओं पर पुरुषों की
कामुक टिप्पणियों को
संवेदनशून्य पुरुष बनकर,
हम देखते रहे सुनते रहे
अपनी ही दुनिया के सुन्दर
सपने बुनते रहे,
उफनते रक्त ने कभी
नसों की दीवारों को नहीं तोड़ा
हमारी भीरुता ने कभी
हमारे होंठ हिलने न दिये,
और हम चिरसिंचित तथाकथित
सभ्यता के बोझ को
अपने कमज़ोर कंधों पर उठाये
सभ्य नायक बन नाटक खेल रहे हैं,
और हमारा नाटक अभी ज़ारी है।
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
"पहर को “पिघलना” नहीं सिखाया तुमने
कविता | पूनम चन्द्रा ’मनु’सदियों से एक करवट ही बैठा है ... बस बर्फ…
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
कविता
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं
{{user_name}} {{date_added}}
{{comment}}