सूना जीवन
काव्य साहित्य | कविता दीपा जोशी3 May 2012
खो गए ओ घन कहाँ तुम
हो कहाँ, किस देश में
पथरा गई कोमल धरा
चिर-विरह की सेज में।
थी महक जिसमें समाई
तुम्हारे अचल प्रेम की
हुई तृषित वही वसुधा
विरहिणी के भेस में।
हो गए जो विरल घन तुम
सुधा निस्पंद हो गई
बसा पुलक-धन उर में
चिर-नींद में है सो गई।
लौट आओ तुम नीरधर
बन लघु-प्राण विशेष
कह रहीं सूनी आँखें
बेसुध सुधा का संदेश।
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
"पहर को “पिघलना” नहीं सिखाया तुमने
कविता | पूनम चन्द्रा ’मनु’सदियों से एक करवट ही बैठा है ... बस बर्फ…
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
कविता
हास्य-व्यंग्य कविता
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं
{{user_name}} {{date_added}}
{{comment}}