तुम बिन अस्तित्व में
काव्य साहित्य | कविता कुमारी अर्चना20 Sep 2017
मैं वहाँ तक आगे
जाना चाहती हूँ
जहाँ से तुम
मुझसे पीछे ना छूटो!
मैं झट से तुम्हारा
हाथ थाम सकूँ
आवश्यकता पड़ने पे!
मैं कुछ तो हूँ
बस तुम ये समझो
तुम्हारे जाने के बाद भी
अस्तित्वहीन नहीं हुई
मैं अपने अस्तत्वि में हूँ
अपने स्त्रोयोचित गुणों को सँभाले!
स्वाभिमान अब भी शेष है मेरा
इसलिए तुम्हारे पीछे-पीछे भागने के बजाय
मैंने ख़ुद की स्वंत्रत पहचान बनायी
ना तुम्हें हराना चाहती
ना तुम्हें जीतना चाहती
बस बराबरी चाहती हूँ
परस्पर संबंधों की!
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
"पहर को “पिघलना” नहीं सिखाया तुमने
कविता | पूनम चन्द्रा ’मनु’सदियों से एक करवट ही बैठा है ... बस बर्फ…
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
कविता
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं
{{user_name}} {{date_added}}
{{comment}}