आवारगी फ़िजूल है
शायरी | ग़ज़ल रामश्याम ‘हसीन’10 Nov 2016
आवारगी फ़ुज़ूल है, अब घर तलाश कर
दरिया! तू जल्द अपना मुक़द्दर तलाश कर
हमवार राह चलना सिखाती नहीं कभी
बेहतर है रास्तों में तू ठोकर तलाश कर
मुंसिफ़ को कौन देगा तेरे क़त्ल का सुबूत
मक़तल में जा के अपना कटा सर तलाश कर
मज़हब की एक क़ैद नई मत बता हमें
दीवार हर तरफ़ है कोई दर तलाश कर
मंज़िल की जुस्तजू में कहाँ आ गया “हसीन“
अब लौट और अपने लिए घर तलाश कर
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
ग़ज़ल
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं