शायरी के इस सरो-सामान का
शायरी | ग़ज़ल रामश्याम ‘हसीन’1 Feb 2016
शायरी के इस सरो-सामान का
नाम कुछ रख दो मेरे दीवान का
लाख समझाता हूँ इक सुनता नहीं
क्या करूँ मै इस दिले नादान का
याद, तनहाई, तड़प, ग़म, इज़्तराब
ध्यान रखता हूँ मैं हर मेहमान का
छोड़ दी कश्ती ख़ुदा के नाम पर
अब हमें क्या डर किसी तूफ़ान का
और पैसा और पैसा चाहिए
हो गया पैसा ही रब इंसान का
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
ग़ज़ल
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं