दिल-ओ-जाँ से दिया जिसको सहारा
शायरी | ग़ज़ल वैभव 'बेख़बर'1 Oct 2024 (अंक: 262, प्रथम, 2024 में प्रकाशित)
1222 1222 122
दिल-ओ-जाँ से दिया जिसको सहारा
उसी ने कर लिया मुझ से किनारा
जहाँ पर ज़िस्म को मिलती तवज्जोह
वहाँ लगता नहीं है दिल हमारा
हमारे दोस्त तक ना बन सके तुम
ज़माना बन गया दुश्मन हमारा
अकेले ही सफ़र में चल पड़ा हूँ
कहाँ तक ताकते रस्ता तुम्हारा
बिछड़कर रूह फिर मिलती कहाँ है
बदन मिल सकता है तुमको दोबारा
हमारी आँख का जो नूर बनता
न निकला आसमाँ में वो सितारा
अभी भी शक़्ल वो धुँधली बहुत है
के जिसको उम्र भर हमनें निहारा
हमारी भी कहानी रुख़ बदलती
ज़रा सा साथ मिलता गर तुम्हारा
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
ग़ज़ल
कविता
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं