दुःखों की बस्तियों में तो, बस आँसू का बसेरा है
शायरी | ग़ज़ल डॉ. भावना कुँअर5 Oct 2007
दुःखों की बस्तियों में तो, बस आँसू का बसेरा है
जिधर भी देखती हूँ मैं, अँधेरा ही अँधेरा है ।
वो कैसे जी रहें हैं यूँ, न रोटी है न कपड़ा है
उन्हें मायूसियों के फिर, घने जंगल ने घेरा है ।
न रुख़्सत हो सकीं बेटी, ज़माने का सितम देखो
हर इक चेहरे के पीछे ही, छिपा बैठा लुटेरा है।
नज़र आती नहीं कोई, किरण उम्मीद की उनको
मगर सेठों के घर में तो, सवेरा ही सवेरा है ।
मिले तो कोई अब हमको, जो समझे हाल-ए-दिल अपना
जो हम भी कह सकें सबको, यहाँ कोई तो मेरा है।
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
ग़ज़ल
बाल साहित्य कविता
पुस्तक चर्चा
कविता
गीतिका
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं