एक डेल्टा ज़रूरी
काव्य साहित्य | कविता डॉ. शिखा तेजस्वी 'ध्वनि'1 Dec 2019 (अंक: 145, प्रथम, 2019 में प्रकाशित)
ज़िन्दगी में हर किसी के
एक कमी होना ज़रूरी है।
कुछ भी पाने से पहले,
एक डेल्टा होना ज़रूरी है॥
अपनी कार से पहले,
स्कूटी होना ज़रूरी है।
अपना मकान से पहले,
किराये में रहना ज़रूरी है॥
कुछ भी पाने से पहले,
पाने की लालसा ज़रूरी है।
ज़िन्दगी में हर किसी के,
एक डेल्टा होना ज़रूरी है॥
कर लेना विदेश भ्रमण,
काशी वृन्दावन भी ज़रूरी है।
दौलत पाने से पहले
देने का हौसला ज़रूरी है॥
अमीर बनने से पहले,
इंसान होना ज़रूरी है।
ज़िन्दगी में हर किसी के
एक डेल्टा होना ज़रूरी है॥
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
हास्य-व्यंग्य कविता
कविता
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं