अन्तरजाल पर
साहित्य-प्रेमियों की विश्राम-स्थली

एक संवेदनात्मक पड़ताल

सूरज के आते ही
दुबक गया है अँधेरा
एक कोने में

आसमान में
फिर से पसर रहा है सिंदूरी रंग
चिड़ियों के कलरव से
गुंजयमान है वातायन

चाँद की चाँदनी में
थिरक रही हैं
गेहूँ की बालियाँ
ताज़ी बयार संग
महिलायें
ऊसर रही हैं धान

रेलगाड़ी की छुक-छुक के साथ
छूटती जा रही है पीछे
चाँदनी
पीछे जा रहे हैं
पेड़-पौधे, नदी और तालाब

समंदर की कुछ लहरें
खेल रही हैं अठखेलियाँ
तो कुछ
उतावलेपन में
लाँघ जाना चाहती हैं
अपनी सीमा

अनंतकाल से
राग बागेश्वरी और भीम पलासी
के आरोह-अवरोह में
झूम रहे हैं जड़-चेतन

चंचल है नदी की धारा
अनवरत बहना है
उसका स्वभाव
पर अचानक!
अनगढ़ ऊर्जा की सनक में
हथेली पर
सरसों उगाने की
ज़िद कर बैठी है वह

क्या
जीवन के छाया-लोक में
मिट्टी में मिट्टी बनकर
पानी में पानी बनकर
हवा का बयार बनकर
नदी की तरह शोख़ बनकर
या फिर सरल-सहज बनकर
नहीं रह सकता मैं

क्यों
उत्तुंग शिखर पर
आरूढ़ होने की कामना में
रचनात्मक मौलिकताओं से
दूर जा रहा हूँ
और
क्षुद्रताओं-लिप्साओं,
पूर्वाग्रहों-महिमामंडनों
के सहमेल के साथ
एक गहरी ऊब, जड़ता,
निरर्थकता से भरा जीवन
जीने को अभिशप्त हूँ

अन्य संबंधित लेख/रचनाएं

'जो काल्पनिक कहानी नहीं है' की कथा
|

किंतु यह किसी काल्पनिक कहानी की कथा नहीं…

14 नवंबर बाल दिवस 
|

14 नवंबर आज के दिन। बाल दिवस की स्नेहिल…

16 का अंक
|

16 संस्कार बन्द हो कर रह गये वेद-पुराणों…

16 शृंगार
|

हम मित्रों ने मुफ़्त का ब्यूटी-पार्लर खोलने…

टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

उपलब्ध नहीं

उपलब्ध नहीं