कमाल की लाईन है
काव्य साहित्य | कविता संजीव बख्शी9 Apr 2012
यहाँ मैं अपने जूते उतार
दस कदम चलता हूँ
घास पर खुले मैदान में
बैठ जाता हूँ
लगभग लगभग रोज
एक दिन मित्र भी साथ था
उसने भी देखा देखी
अपने जूते उतार दिए वहाँ
हम दोनों दस कदम चल कर बैठे
बातें करते रहे
मन के भीतर की शाँति जैसी
कुछ उसने कहा मुझसे
जो वह महसूस कर रहा था
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
कविता
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं