मुझे जब से अपना बनाया है उसने
शायरी | ग़ज़ल रुचि श्रीवास्तव1 Feb 2025 (अंक: 270, प्रथम, 2025 में प्रकाशित)
बहर: मुतकारिब मुसम्मन सालिम
अरकान: फ़ऊलुन फ़ऊलुन फ़ऊलुन फ़ऊलुन
तक़्तीअ: 122 122 122 122
मुझे जब से अपना बनाया है उसने
मिरे साथ सपना सजाया है उसने
वो लगता है आँखों को इक ख़्वाब जैसा
दिल-ओ-जान से हमको चाहा है उसने
है पल भर गुज़ारा नहीं उसके बिन अब
हमें जान कह कर पुकारा है उसने
वो माथे पे रहता है शृंगार बन कर
दिवाना मुझे यूँ बनाया है उसने
न सोचा न समझा, क़सम हमने खाई
वफ़ाओं का दीया जलाया है उसने
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
ग़ज़ल
कविता
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं