ओ बसंत रुक जा
काव्य साहित्य | कविता रेखा सिंह15 Feb 2020 (अंक: 150, द्वितीय, 2020 में प्रकाशित)
सरसों के फूल खिले पीले-पीले
मोजरायी गंध लिए पुरबा चले
पपीहा पुकार करे अमवां तले
बिरहन के आज क्यों जियरा जले
तपन और तुदन तू दे सुलझा
ओ बसंत रुक जा. . .
दुल्हन ने ओढ़ ली पीली चुनर
हाथों में मेहंदी पैरों में झाँझर
नैना हैं लाज भरे बाली उमर
गौने का दिन आया, गाओ झूमर
आँखों में नीर भरे पीहर से दूर जा
ओ बसंत रुक जा. . .
वीणावादिनी आई घर आज
शिवजी बारात चले ढोलक और साज
फागुन की गूँज उठी दिनों का ताज
सबसे निराले हो तुम ऋतु राज
ख़ुशियाँ मनाओ सारे ग़म भूल जा
ओ बसंत रुक जा. . .
बरसों बाद आया मेरे पास
मन कलियाँ खिलें छाया उल्लास
रंग-बिरंगे फूल खिले आया मधुमास
प्रीतम न आये मैं बैठी उदास
कोयल की कूक सून मन है उलझा
ओ बसंत रुक जा. . .
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
कविता
लघुकथा
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं