अन्तरजाल पर
साहित्य-प्रेमियों की विश्राम-स्थली

तुम होते हो . . .


शब्द ‘इक’ छुपा है
इन शब्दों के आगार में
तुम होते हो तो
इसे विस्तार मिलता है
तहरीरें तब पानी पर 
लिखी नहीं लगतीं
किताबों में पढ़ी
नहीं लगती
गीतों, बातों में 
सुनी नहीं लगतीं
सचमुच का 
शृंगार मिलता है। 
तुम होते हो 
विस्तार मिलता है॥
 
दूरियों की ख़लिश न जाने
कितनी बातें करती है
नजदीकियों की कशिश 
बिन कहे ही सब कहती है
लम्हों में गर्माहट भरती है
सांँसें साथ बहती हैं
अवनि से अनंत तक
संसार बनता है। 
तुम होते हो 
विस्तार मिलता है॥
 
तन्हाइयों की 
कड़ियांँ खुल जाती हैं
नेह की लड़ियांँ
जुड़ जाती हैं
चेतना के पट
खुल जाते हैं
भावनाओं की
झांँझर झनकती है
हर हर्फ़ में रंग भरता है
कविताओं को 
सार मिलता है
तुम होते हो
विस्तार मिलता है॥

अन्य संबंधित लेख/रचनाएं

'जो काल्पनिक कहानी नहीं है' की कथा
|

किंतु यह किसी काल्पनिक कहानी की कथा नहीं…

14 नवंबर बाल दिवस 
|

14 नवंबर आज के दिन। बाल दिवस की स्नेहिल…

16 का अंक
|

16 संस्कार बन्द हो कर रह गये वेद-पुराणों…

16 शृंगार
|

हम मित्रों ने मुफ़्त का ब्यूटी-पार्लर खोलने…

टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

उपलब्ध नहीं

उपलब्ध नहीं