विशाल शुक्ल - हास्य क्षणिकाएँ - 001
हास्य-व्यंग्य | हास्य-व्यंग्य कविता विशाल शुक्ल25 Apr 2016
1.
पड़ोसियों के प्यार की
कहानी पति को
तब समझ आई
जब पत्नी
पड़ोसी संग हो गई
हवा-हवाई
2.
नेता और सर्प हमें
एक सा जँचता है
क्योंकि एक भूमि में
और दूसरा आस्तीन में
रहकर डँसता है
3.
गिरगिट और नेता का
जन्म-जन्म का नाता है,
क्योंकि रंग बदलना
दोनों को बाख़ूबी आता है।
4.
हमने गिरगिट और नेताओं में
गज़ब की विचित्रता पाई है,
लगता है दोनों कुंभ में
बिछड़े भाई हैं।
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
कविता
हास्य-व्यंग्य कविता
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं