अन्तरजाल पर
साहित्य-प्रेमियों की विश्राम-स्थली

काव्य साहित्य

कविता गीत-नवगीत गीतिका दोहे कविता - मुक्तक कविता - क्षणिका कवित-माहिया लोक गीत कविता - हाइकु कविता-तांका कविता-चोका कविता-सेदोका महाकाव्य चम्पू-काव्य खण्डकाव्य

शायरी

ग़ज़ल नज़्म रुबाई क़ता सजल

कथा-साहित्य

कहानी लघुकथा सांस्कृतिक कथा लोक कथा उपन्यास

हास्य/व्यंग्य

हास्य व्यंग्य आलेख-कहानी हास्य व्यंग्य कविता

अनूदित साहित्य

अनूदित कविता अनूदित कहानी अनूदित लघुकथा अनूदित लोक कथा अनूदित आलेख

आलेख

साहित्यिक सांस्कृतिक आलेख सामाजिक चिन्तन शोध निबन्ध ललित निबन्ध हाइबुन काम की बात ऐतिहासिक सिनेमा और साहित्य सिनेमा चर्चा ललित कला स्वास्थ्य

सम्पादकीय

सम्पादकीय सूची

संस्मरण

आप-बीती स्मृति लेख व्यक्ति चित्र आत्मकथा वृत्तांत डायरी बच्चों के मुख से यात्रा संस्मरण रिपोर्ताज

बाल साहित्य

बाल साहित्य कविता बाल साहित्य कहानी बाल साहित्य लघुकथा बाल साहित्य नाटक बाल साहित्य आलेख किशोर साहित्य कविता किशोर साहित्य कहानी किशोर साहित्य लघुकथा किशोर हास्य व्यंग्य आलेख-कहानी किशोर हास्य व्यंग्य कविता किशोर साहित्य नाटक किशोर साहित्य आलेख

नाट्य-साहित्य

नाटक एकांकी काव्य नाटक प्रहसन

अन्य

रेखाचित्र पत्र कार्यक्रम रिपोर्ट सम्पादकीय प्रतिक्रिया पर्यटन

साक्षात्कार

बात-चीत

समीक्षा

पुस्तक समीक्षा पुस्तक चर्चा रचना समीक्षा
कॉपीराइट © साहित्य कुंज. सर्वाधिकार सुरक्षित

ये दाँत दर्द कब मुझे छोड़ेगा

 

बचपन में पढ़ी ये पंक्तियाँ पिछले कुछ दिन से शिद्दत से याद आ रही थीं, “वियोगी होगा पहला कवि, आह से उपजा होगा गान। निकल कर आँखों से चुपचाप, बही होगी कविता अनजान।” ये कविता का असर है या दर्द का, नहीं बता सकता लेकिन किसी काम में मन नहीं लग रहा है। फ़िलहाल अपने बाएँ गाल पर हाथ रख कर बिस्तर पर पड़े-पड़े सोच रहा हूँ कि वह आह कैसी रही होगी जिससे कविता निकल कर बहने लगी होगी। सोचते हुए इस निष्कर्ष पर पहुँच गया हूँ कि वह आह दाँत के दर्द वाली तो कदापि नहीं रही होगी। दो दिन से इस आह से कविता बहने की उम्मीद में डॉक्टर को भी दिखाने नहीं गया था। इसका असर यह हुआ कि दर्द बढ़ने के साथ ही आह निकलने की फ़्रीक्वेंसी भी बढ़ गई लेकिन कविता की एक पंक्ति नहीं बही। आह, कराह में बदलने लगी। इसी के साथ मेरे कवि बनने के अरमान तिरोहित होने लगे। मुझे विश्वास हो चला कि दाँत के दर्द से निकली आह कवि बनने के लिए मुफ़ीद नहीं है। कवि बनने के लिए आवश्यक आह अवश्य ही किसी और अंग के दर्द से संबंधित होगी। वह अंग कौन सा हो सकता है, इसके बारे में सोचने की इजाज़त फ़िलहाल दाँत का दर्द नहीं दे रहा है। 

दर्द बरदाश्त से बाहर होने लगा तो हारकर डॉक्टर के दर पर मत्था टेकने जाना पड़ा। मत्था टेकने को आप ग़लत अर्थ और संदर्भ में मत लीजिए। लोग कितना ही कहें कि डॉक्टर देव तुल्य होते हैं लेकिन उनकी फ़ीस देख कर कभी मेरा मन यह मानने को तैयार नहीं हुआ। अब आप कहेंगे, फिर ऐसा क्यों लिखा तो स्पष्ट करता चलूँ कि जब दर्द विदेश में उठा हो और डॉक्टर की फ़ीस डॉलर में चुकानी हो तो सारे देवता याद आ जाना लाज़िमी है। देवता याद आएँगे तो मत्था टेकना भी ज़रूरी है। हुआ भी यही। डॉक्टर की असिस्टेंट ने सबसे पहले ऊपरी जबड़े के तीन-तीन एक्सरे निकाले फिर मुझसे मुख़ातिब होकर बोली, “तेरह नंबर का दाँत टूट गया है जिस कारण बैक्टीरिया इंफेक्शन बहुत बढ़ गया है। इसे तुरंत निकालना पड़ेगा।” 

दाँतों के भी नंबर होते हैं, पहली बार पता लगा। डरते-डरते उस असिस्टेंट नाम की मोहत्तरमा से पूछा, “कितना ख़र्चा आएगा।” उसने मेरी निरीह और सहमी मुख-मुद्रा को नज़रअंदाज़ करते हुए पूरी पेशेवर निर्ममता से उत्तर दिया, “सात सौ से नौ सौ डॉलर। फ़ाइनल फ़िगर डॉक्टर बताएँगे।” 

मैंने मन ही मन विदेश गए आम भारतीय नागरिक की तरह सात सौ का अस्सी से गुणा किया हालाँकि मुझे 82 या 83 से करना चाहिए था। मैं कर भी सकता था लेकिन कोई रिस्क लेना नहीं चाहता था, इसलिए सेफ़ पैसेज लिया। एक तो मन इतना कठिन गुणा करने का आदि नहीं था, दूसरा गुणनफल में ग़लती इंजीनियरिंग की डिग्री पर संदेह जता सकती थी। मैं सीधा-सादा इंजीनियर कोई इतने बड़े पद पर तो रहा नहीं, कि लोग मेरी डिग्री पर संदेह करें और मैं चुप रहा होऊँ। डिग्री मेरा गर्व रही है। उस पर संदेह, मतलब मेरे स्वयं के अस्तित्व पर संदेह जो मुझे नाक़ाबिले बरदाश्त था। 

बहरहाल इसी बीच डॉक्टर ने चैंबर में प्रवेश किया। आते ही उन्होंने एक उचाट सी दृष्टि तीनों एक्स रे पर डाली और बोले, “इंफेक्शन आँखों को जोड़ने वाले ब्लड वेसल तक पहुँच गया है। तुरंत दाँत नहीं निकलवाया तो आँखों को भी नुक़्सान पहुँच सकता है।” 

डॉक्टर का यह डरावना वक्तव्य आने से पहले ही मैं सात सौ में अस्सी का गुणा कर चुका था। गुणनफल का भान होते ही दाँत के दर्द का एहसास जाता रहा था लेकिन आँखों को नुक़्सान पहुँचने की बात से दिमाग़ के तार झनझना उठे थे। तभी डॉक्टर ने पूछा, “आपने पहले भी पेनिसिलिन लिया है? उससे किसी तरह के रिएक्शन की शिकायत तो नहीं है।” मैंने मन ही मन कहा कि जब आपकी फ़ीस को रुपयों में कन्वर्ट करने से हुए रिएक्शन को सहन कर लिया तो ये पेनिसिलिन का रिएक्शन भला क्या अहित करेगा। मैंने न में सिर हिलाया ही था कि सिस्टर ने मुँह खोलकर जबड़े नम्ब (सुन्न) करने के लिए दो इंजेक्शन ठोक दिए। डॉक्टर ने पाँच मिनट इंतज़ार किया। उन्होंने जैसे ही दाँत उखाड़ने का अभियान शुरू किया, आँखों से आँसू छलक आए और दिमाग़ में किसी पुराने फ़िल्मी गीत की तर्ज़ पर एक काव्य पंक्ति कौंध गई, “ये दाँत दर्द, कब मुझे छोड़ेगा, मेरा ग़म कब तलक मेरा दिल तोड़ेगा।” 

अब लगभग पैंसठ हज़ार में 13 नंबर का प्रिमोलर टूथ निकलवा कर, आँखों से कविता बह जाने की अनुभूति से गद्‌गद्‌ हूँ। 

अन्य संबंधित लेख/रचनाएं

'हैप्पी बर्थ डे'
|

"बड़ा शोर सुनते थे पहलू में दिल का …

60 साल का नौजवान
|

रामावतर और मैं लगभग एक ही उम्र के थे। मैंने…

 (ब)जट : यमला पगला दीवाना
|

प्रतिवर्ष संसद में आम बजट पेश किया जाता…

 एनजीओ का शौक़
|

इस समय दीन-दुनिया में एक शौक़ चल रहा है,…

टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी

कहानी

विडियो

उपलब्ध नहीं

ऑडियो

उपलब्ध नहीं