ऐ मौत अभी तू वापस जा
शायरी | ग़ज़ल निज़ाम-फतेहपुरी1 Jan 2021
221 1222 22 221 1222 22
अरकान- मफ़ऊल मुफ़ाईलुन फ़ैलुन मफ़ऊल मुफ़ाईलुन फ़ैलुन
ऐ मौत अभी तू वापस जा बीमार कि हसरत बाक़ी है
बस देख लूँ उनको फिर आना दीदार कि हसरत बाक़ी है
ग़म जिसने दिए इतने मुझको ख़ुशहाल वो कैसे रहते हैं
आया न समझ में इतनी बस ग़मख़्वार कि हसरत बाक़ी है
अपनों की मोहब्बत से यारों ग़ैरों कि ये नफ़रत अच्छी है
पीकर भी न भूले हम जिसको उसे यार कि हसरत ब़ाकी है
साक़ी ने पिलाई जी भर के बोतल न बची मयख़ाने में।
फिर भी है शिकायत पीने की मयख़्वार कि हसरत बाक़ी है
समझा न किसी ने ग़म मेरा जी भरके 'निज़ाम' अब पीता हूँ।
मैं एक शराबी शायर हूँ बस प्यार कि हसरत बाक़ी है
– निज़ाम-फतेहपुरी
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
ग़ज़ल
- ऐ मौत अभी तू वापस जा
- किसी को जहाँ में किसी ने छला है
- किसे मैं सुनाऊँ ये ग़म का फ़साना
- कैसी निगाह-ए-इश्क़ में तासीर हो गई
- कोई भी शख़्स हर मैदान में क़ाबिल नहीं होता
- ग़ज़ल में नक़ल अच्छी आदत नहीं है
- चमन में गया दरबदर मैंने देखा
- चल चल रे मुसाफ़िर चल है मौत यहाँ हर पल
- ज़ुल्म कितना वो ज़ालिम करेगा यहाँ
- दिल में मचलते हैं मेरे अरमान क्या करें
- दूर मुझसे न जा वरना मर जाऊँगा
- मुझपे मौला करम की नज़र कीजिए
- मुझे रास आई न दुनिया तुम्हारी
- मेरी आरज़ू रही आरज़ू
- यक़ीं जिसको ख़ुदा पर है कभी दुख में नहीं रोता
- रग-रग के लहू से लिक्खी है
- लेकर निगाह-ए-नाज़ के ख़ंजर नए-नए
- वतन का खाकर जवाँ हुए हैं
- हर तरफ़ ये मौत का जो ख़ौफ़ है छाया यहाँ
- ज़िंदगी इक सफ़र है नहीं और कुछ
कविता-मुक्तक
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं
{{user_name}} {{date_added}}
{{comment}}