असभ्य कौन है
काव्य साहित्य | कविता सनी गंगवार 'गुरु'1 Oct 2020
असभ्य कौन है
तन ढकने को कपड़े नहीं है
पैर में पहने के लिए चप्पल नहीं है
भरी दोपहरी में जो खेत में काम करे
फिर भी पेट भर भोजन न मिले सके
असभ्य हैं वो लोग
जो तुम्हारे लिए
मज़दूरी करे
रिक्शा चलाए
ठेला चलाए
असभ्य हैं वे लोग
जो तुम्हारी गली को साफ़ करे
गटर में घुस के सफ़ाई करे
जिस को तुम गाली दे सको
असभ्य हैं वे लोग साहब
जो किसी दूसरे के ख़ून से रंगे नहीं
जो किसी के निवाले छीनते नहीं
जिनके घर कुबेर नहीं
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
"पहर को “पिघलना” नहीं सिखाया तुमने
कविता | पूनम चन्द्रा ’मनु’सदियों से एक करवट ही बैठा है ... बस बर्फ…
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
कविता
किशोर साहित्य कविता
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं
{{user_name}} {{date_added}}
{{comment}}