घृणा होती है
काव्य साहित्य | कविता अवनीश कुमार1 Apr 2021
घृणा होती है
जब स्याह अंधकार में
किसी झुरमुट के पीछे से
चीख़ती हैं बच्चियाँ।
घृणा होती है
जब कुछ दिन
मोमबत्तियाँ जलाने के बाद
सब बीता हुआ भूल जाते हैं।
घृणा तब और होती है,
जब कोई दूसरी बच्ची भी
इसी तरह शिकार होती है
आदमज़ात कुत्तों का।
घृणा तब और भी तीव्रतर होती
जब जनता की सेवा में नियुक्त
मुँहफटा प्रतिनिधि बयान देता
कि मामला संजीदा नहीं है।
घृणा होती है
जब शिकार हुई बच्चियों के साथ
पुलिस भी खेलती है
जघन्य और क्रूर खेल।
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
"पहर को “पिघलना” नहीं सिखाया तुमने
कविता | पूनम चन्द्रा ’मनु’सदियों से एक करवट ही बैठा है ... बस बर्फ…
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
कविता
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं
{{user_name}} {{date_added}}
{{comment}}